नई दिल्ली, जनवरी 21 -- सबकुछ योजना के अनुसार रहा तो दिल्ली में जल्द ही फलों और सब्जियों की एक नई थोक मंडी शुरू हो जाएगी, जो शहर की अन्य मंडियों का बोझ कम करेगी। दरअसल दिल्ली सरकार ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के टिकरी खमपुर इलाके में आधुनिक सुविधाओं वाली फलों और सब्जियों की एक नई थोक मंडी बनाने की योजना बनाई है। यह मंडी PPP यानी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत बनेगी और इसके शुरू होने के बाद यह आजादपुर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी की मंडी में भीड़ को कम करने में मदद करेगी। इस प्रस्तावित फल और सब्जी की नई थोक मंडी के लिए GT करनाल रोड पर टिकरी खमपुर में लगभग 70.62 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस योजना पर काम भी शुरू हो गया है और दिल्ली एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (DAMB)...