नई दिल्ली, जून 15 -- Delhi Latest Weather Update: भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वोलों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में जल्द ही झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर इस पूरे हफ्ते बारिश हो सकती है जिससे दिल्ली-एनसीआर वालों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसी के साथ आईएमडी ने चार दिनों तक आंधी तूफान और बारिश का येलो अल्र्ट जारी किया है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 15 जून को शाम के वक्त आंधी तूफान के साथ गरज चमक की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और हवा की गति भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तय की जा रही है। मौ...