नई दिल्ली, जनवरी 4 -- राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अपने ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में निगम प्रशासन अगले छह महीने के भीतर शहर के विभिन्न हिस्सों में 600 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा।सभी 12 जोन में लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन ये स्टेशन निगम के सभी 12 जोन में चरणबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे। इसके लिए निगम केंद्र सरकार की विभिन्न पीएसयू कंपनियों और निजी बिजली कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। निगम अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार के पावर मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जा रही है। इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि आम नागरिकों को अपने घरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों के नजदीक ही चार्जिंग सुविधा मि...