दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली में लगातार अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी है। इस बीच एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि देश की राजधानी में पिछले 6 महीने में रिकॉर्ड 770 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें डिपोर्ट किया गया है। खास बात यह है पहलगाम हमले के बाद एक महीने के अंदर अकेले 470 की अवैध बांग्लादेशियों के रूप में पहचान की गई है। 50 अन्य को ऐसे विदेशी के रूप में पहचाना गया है जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे। इन सभी को हिंडन एयरबेस से अगरतला (त्रिपुरा) एयरलिफ्ट किया गया और फिर सड़क मार्ग से बांग्लादेश भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल के अंत में उन्हें अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के लिए एक सत्यापन अभियान च...