नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 15 -- दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी दिल्ली की 50 साल या इससे अधिक पुरानी कॉलोनियों के पुनर्निर्माण को लेकर योजना बनाई जाएगी। इसके तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से बसाई गई लगभग 30 सोसाइटियों और कॉलोनियों को फिर से विकसित किया जाएगा। बता दें कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस संबंध में वर्ष 2024 में सरकारी-उद्योग टास्क फोर्स का गठन किया था। इस टास्क फोर्स में डीडीए, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी), एमसीडी और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) शामिल हैं। इस टास्क फोर्स ने उपराज्यपाल और दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को इसी सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत की है। डीडीए अधिकारियों के अनुसार, टास्क फोर्स की रिपोर्ट में डीडीए की तरफ से विकसित की गई 50 साल व इससे अधि...