नई दिल्ली, फरवरी 20 -- नई दिल्ली में मणिपुर के तीन लोगों को 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मणिपुर निवासी मित्रलाल खातीवाड़ा उर्फ ​​मनोज, कृष्णा न्योपनी और आकाश कार्की को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क पर नजर रख रही थी। कौशिक ने कहा कि यह सिंडिकेट म्यांमार से मणिपुर के रास्ते भारत में हेरोइन की तस्करी करने और फिर इसे विभिन्न राज्यों में वितरित करने में सक्रिय रूप से शामिल था। यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल को बड़ा झटका, दिल्ली HC का FIR रद्द करने से...