नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजधानी दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) की सुबह पिछले 5 सालों में सबसे सर्द रही। कंपकंपाती ठंड के बीच सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। हालांकि, अब मौसम फिर करवट लेने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग ने आज बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।हाड़ कंपा देने वाली ठंड का रिकॉर्ड सोमवार को दिल्ली ने 2021 के बाद अपना सबसे ठंडा गणतंत्र दिवस देखा। 2021 में पारा 2.1 डिग्री तक गिरा था, और इस बार यह 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सफदरजंग वेधशाला, जो दिल्ली के मौसम का प्रतिनिधित्व करती है, वहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। वहीं, आयानगर में तापमान और भी नीचे गिरकर 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली के बाहरी इलाकों और गुरुग्राम के कु...