नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दिल्ली में जनवरी का महीना इस बार इतिहास रच रहा है। शहर ने पांच साल बाद जनवरी में सबसे खराब हवा का सामना किया है, जहां लगातार चौथे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर रहा। यह आंकड़ा 'गंभीर' श्रेणी में आता है। सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 410 दर्ज किया गया, जो रविवार के 440 और शनिवार के 400 से थोड़ा कम था। वहीं आज भी कई जगहों पर AQI 400 से ऊपर बना हुआ है। यह सिलसिला 2021 के बाद जनवरी में पहली बार देखा गया है।आज कहां कितना AQI (सुबह 9 बजे तक) दिल्ली में आज भी सुबह से धुंध की चादर छाई हुई है। सुबह 9 बजे तक ओवरऑल एक्यूआई 394 दर्ज किया गया। वहीं कई स्टेशनों पर AQI 400 के पार बना हुआ है। हॉटस्पॉट इलाकों में हालात बेहद गंभीर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से कम से कम 25 पर 'गंभीर' श...