नई दिल्ली, मई 5 -- Delhi Weather: दिल्ली में इस हफ्ते पांच दिन आंधी और बारिश वाला मौसम बनने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से दो दिन तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। IMD का कहना है कि मौसम खराब रहने के दौरान दिल्ली में 40 की स्पीड से हवाएं चलेंगी। कभी कभी हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। कुल मिलाकर दिल्ली वालों को इस हफ्ते बेहाल करने वाली गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मई को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में बादल छाए रहेंगे। इसी समय के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कभी कभी यह 50 क...