नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- दिल्ली सरकार 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत दिल्ली के लोगों के लिए हेल्थ बीमा कवरेज बढ़कर 10 लाख रुपए हो जाएगा। इसमें से 7 लाख रुपए दिल्ली सरकार वहन करेगी। इसका उद्देश्य दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को नामांकित किया जाएगा। इसका उद्देश्य शहर के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली के सबसे गरीब परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) वाले परिवार शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इस पहल से दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा ढांचे में सुधा...