नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली में 47 लाख से अधिक की एक ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनपर एक चीनी नागरिक के निर्देश पर शेयर बाजार में निवेश की नकली योजनाओं के जरिए लोगों को ठगने का आरोप है। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल यादव (25) और आर्यन (22) (दोनों पटना निवासी) और आशीष कुमार उर्फ ​​जैक (36) (मूल रूप से बिहार के बेगूसराय निवासी) के रूप में हुई है। आरोप है कि ये लोग नोएडा में एक ऑफिस चला रहे थे,जिसका इस्तेमाल निवेशकों को धोखाधड़ी वाली ट्रेडिंग योजनाओं में फंसाने के लिए किया जाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर चीन में बैठे 'टॉम' नाम के हैंडलर से निर्देश लेते थे। आशीष कुमार दिल्ली और नोएडा में इन ऑपरेशनों का समन्वय (कोऑर्डिनेट) करता था...