नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अप्रैल 28 -- राजधानी दिल्ली में दो क्लस्टर के चार डिपो से 464 बसों का संचालन बंद हो जाने से तकरीबन दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों का रोजगार छिन गया है। बेरोजगार हुए कर्मचारियों ने डिम्ट्स के अन्य डिपो में एडजस्ट कर नौकरी बहाली की मांग की है। दरअसल, बीते 15 अप्रैल को परिवहन विभाग और क्लस्टरों का प्रबंधन करने वाली कंपनी डिम्ट्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इससे दिलशाद गार्डन, बीबीएम-2, ओखला और ढिचाऊं कला डिपो से प्राइवेट ऑपरेटरों की बसों का संचालन बंद हो गया। इन बसों पर करीब दो हजार से ज्यादा प्राइवेट कर्मचारी तैनात थे। इनमें ड्राइवरों-कंडक्टरों के साथ-साथ कार्यालय के स्टाफ की नौकरी भी चली गई है। यह भी पढ़ें- बस में गर्लफ्रेंड संग संबंध बना रहा था कंडक्टर, CCTV कैद हुई करतूत डिम्ट्स ने इन्हें मार्च में ही नोटिस ...