नई दिल्ली, अगस्त 17 -- दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव में अपने उम्मीदवार न उतारने वाले 41 राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिनका 27 अगस्त तक जवाब देना है। जिन पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें आम आदमी मुक्ति मोर्चा, आदर्श राजनीतिक दल, बहुजन समाजवादी पार्टी (बाबा साहेब), जन कल्याण पार्टी और भारतीय व्यापार पार्टी शामिल हैं। 12 अगस्त की तारीख वाले सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि सीईओ कार्यालय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए और संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत कार्रवाई कर रहा है। उसने पाया कि इन पार्टियों ने न तो लोकसभा और न दिल्ली विधानसभा या कोई उपचुनाव लड़ा है। अन्य पार्टियों में अग्र जन पार्टी, अखंड भारत ...