नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली के वजीराबाद इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के चलते चार माह की एक गर्भवती बहू ने कथित तौर पर अपनी सास की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया। इसके बाद उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूटपाट की मनगढ़ंत कहानी सुना दी। मामले का खुलासा होने पर वजीराबाद थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी बहू आफरीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय नसरीन अपने तीन बेटों और बहुओं के साथ संगम विहार स्थित फ्लैट में रहती थीं। बुधवार को घर में मंझले बेटे की पत्नी आफरीन और नसरीन ही मौजूद थीं। उसी दौरान फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आफरीन ने दावा किया कि कुछ युवक लूटपाट करने आए थे और विरोध करने पर सास की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुर...