नई दिल्ली, अगस्त 15 -- दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक ताजा स्टडी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 35% से ज्यादा वाहन तय गति सीमा से ऊपर दौड़ रहे हैं। भारी और कमर्शियल वाहनों ने इस मामले में बाजी मारी है, जो सबसे ज्यादा नियम तोड़ते पाए गए। यह खुलासा दिल्ली सरकार और वैश्विक स्वास्थ्य संगठन वाइटल स्ट्रैटेजीज की साझा रिपोर्ट में हुआ, जो दिसंबर 2021 से अप्रैल 2025 तक 6 लाख सड़क किनारे निगरानी के आधार पर तैयार की गई है।मामलों में 27% से 35% तक का उछाल दिल्ली में तेज रफ्तार का चलन बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2021 में जहां 27% वाहन गति सीमा तोड़ते पकड़े गए थे, वहीं अप्रैल 2025 तक यह आंकड़ा बढ़कर 35% हो गया। WHO के हवाले से रिपोर्ट बताती है कि औसत गति में सिर्फ 1 किमी/घंटा की बढ़ोतरी से चोटिल होने वाली दुर्घटनाएं 3% और ज...