नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को राजधानी के तीस हजारी और दिल्ली सचिवालय परिसर में एक साथ 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आयुष्मान भारत मिशन के तहत दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ दिल्ली, सशक्त दिल्ली के लक्ष्य के साथ सरकार राजधानी में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में 15 आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर 12 सर्विस पैकेज, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाएं, इन-हाउस लैब, मानसिक स्वास्थ्य और टीबी जैसे गंभीर रोगों की जांच व उपचार जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी...