नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- फराह खान और उनके कुक दिलीप अपने नए व्लॉग में मुंबई से दिल्ली आईं और अश्नीर ग्रोवर के यहां पहुंचीं। फराह खान ने अपने व्लॉग में अश्नीर ग्रोवर के घर की झलकियां दिखाईं। उन्होंने दिलीप के साथ हंसी मजाक भी किया। फराह के व्लॉग में अश्नीर, उनकी पत्नी माधुरी, अश्नीर की मां और दिलीप नजर आए। इस व्लॉग में दिलीप ने बताया कि वो दिल्ली में काम करते थे। दिल्ली में अश्नीर 300 रुपये की सैलरी पर काम करते थे।300 रुपये में दिल्ली में काम करते थे दिलीप फराह खान जब अश्नीर के घर का टूर दे रही थीं। उस वक्त दिलीप किचन में अश्नीर की मां से बात कर रहे थे। उन्होंने अश्नीर की मां को बताया कि वो दिल्ली में काम कर चुके हैं। वीडियो में अश्नीर की मां फराह खान को बताती हैं कि दिलीप बता रहे थे दिल्ली में वो 300 रुपये की सैलरी में काम करते थे।फराह ने...