नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके में हुई एक खूनी वारदात में कुछ लोगों ने मिलकर तीन भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक नाबालिग समेत दो अन्य घायल हैं। वारदात की वजह की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवकों पर यह हमला उस शख्स ने करवाया था, जिसकी बेटी उनमें से एक युवक से प्यार करती थी। उसी युवक को सबक सिखाने के लिए लड़की के पिता ने आरोपियों को पिटाई करने भेजा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 11.30 बजे हुई। इस दौरान आरोपियों ने तीन भाइयों परवीन अली (38), सोहेल (27) और अली (17) को चाकू घोंप दिया। जिसके बाद सोहेल और परवीन को रोहतक रोड स्थित पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जबकि अली को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिक...