नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर होने वाला है। IMD ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में तीन दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में तीन दिन तूफानी हवाएं चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने। साथ ही 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। इस दिन अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद 29 अप्रैल को दिल्ली के साथ ही एनसीआर में मौसम खराब रहेगा। खबर अपडेट हो रही ...