नई दिल्ली, फरवरी 18 -- 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी का सीएम कौन होगा, इससे बुधवार को पर्दा उठ जाएगा। उधर, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह के समय में बदलाव किया गया। समारोह अब दोपहर 12 बजे होगा। इससे पहले पार्टी नेताओं ने कहा था कि समारोह 4:30 बजे होगा। विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का इंतजार बुधवार को खत्म हो जाएगा। भाजपा विधायक दल अपना नेता चुनेगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि 20 फरवरी को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। कहा कि मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल एक भव्य समारोह में शपथ लेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कई मशहूर लोग शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारी भीड़ आने क...