नई दिल्ली, मई 14 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में करीब 233 ऐसी जगहों की पहचान की है जहां ट्रैफिक जाम सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन जगहों की लिस्ट भी तैयार की है। अब इस लिस्ट को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री के साथ साझा किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एक उच्च स्तरीय अध्ययन किया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए गए इस अध्ययन में ग्राउंट पर रोजाना ड्यूटी देने वाले अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए। इन अधिकारियों से पूछा गया कि आए दिन संबंधित लोकेशन पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है। रिपोर्ट में कमियों और समस्या के समाधान पर रिपोर्ट तैयार की गई। अब इस ...