नई दिल्ली, जुलाई 15 -- दिल्ली यातायात पुलिस ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए कालिंदी कुंज इलाके से गुजरने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कांवड़ियों की सुचारू आवाजाही और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 23 जुलाई तक कालिंदी कुंज और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।यात्रा के चलते आधा कैरिजवे रहेगा बंद इस बारे में जारी एक ट्रैफिक एडवायजरी (सलाह) के अनुसार, आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान की ओर कूच करने की उम्मीद है। ऐसे में आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर) पर आधा कैरिजवे बंद रहेगा, और कालिंदी कुंज से नोएडा रोड का आधा कैरिजवे भी नियमित यातायात के लि...