नई दिल्ली, जनवरी 21 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे सेंट्रल दिल्ली की सड़कों के बजाय रिंग रोड और आउटर रिंग रोड जैसे रास्तों का इस्तेमाल करें। तिलक मार्ग और जनपथ जैसी मुख्य सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी और उल्लंघन करने पर वाहनों को टो किया जाएगा। मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी।इन सड़कों पर ना जाएं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि शुक्रवार को सुबह से रिहर्सल खत्म हो...