नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए एडवाइजरी जारी की है। लाल किला मैदान में होने वाले रामलीला और दशहरा मेले के मद्देनजर यह एडवाइजरी जारी की गई है। इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, आगंतुकों और वीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान तीन प्रमुख रामलीलाएं - लव कुश रामलीला, नव श्री धार्मिक रामलीला और श्री धार्मिक रामलीला का आयोजन किया जाएगा। एडवाइजरी में यात्रियों को लाल किले के पास नेताजी सुभाष मार्ग से बचने की सलाह दी गई है। त्योहार के दौरान शाम 5 बजे से आधी रात के बीच सभी व्यावसायिक वाहनों और डीटीसी बसों को लाल किला की ओर जाने के बजाय दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और छत्ता रेल चौक से डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी निशांत गुप्ता ने कहा कि इन तीनों रा...