नई दिल्ली, अगस्त 30 -- राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को निम्न से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010 के बाद अगस्त के महीने में अब तक सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। 2010 में अगस्त में कुल 455 मिमी बारिश हुई थी। इस साल अगस्त के महीने में अब तक कुल 399.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि अगस्त समाप्त होने में अभी दो दिन शेष हैं। शुक्रवार को मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की। राजधानी के मध्य, दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में बारिश हुई। लोधी रोड इलाके में 36 मिमी बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच सफदरजंग मौसम केंद्र ने 56.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। लो...