नई दिल्ली, जुलाई 18 -- राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कूलों में पुलिस और अन्य जांच टीमें पहुंच चुकी हैं। साइबर टीम धमकी वाले ईमेल की जांच कर रही है।इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली के तीन स्कूलों पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी के द सॉवरेन स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में स्कूल परिसरों में विस्फोटक होने का दावा किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में संदिग्ध वस्तु...