नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री पद पर भाजपा नेता शपथ लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं वीवीआईपी अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 20 से 25 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कमला मार्केट के आसपास व्यापक बंदोबस्त कर रही है। कुछ रास्तों को कार्यक्रम के दौरान बंद रखा जाएगा, जबकि कुछ पर डायवर्जन रहेगा।सड़कों पर रहेगी भीड़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम में आने वाले लोगों के चलते रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर भीड़ रहेगी। ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर सुभाष पार्ट टी-पाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ चौक, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग लालबत्ती और झंडेवाला गोल चक्...