नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली में 2 बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं सामने आई है। एक घटना महेंद्रा पार्क इलाके में 4 साल की बच्ची से हुई है। इसमें पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक अलग वारदात में समयपुर बादली इलाके में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई है।गरीब परिवार की है बच्ची महेंद्रा पार्क इलाके की वारदात की पीड़िता की मां कोठियों में भोजन पकाने का काम करती है। उसका पति फैक्टरी में काम करता है। पीड़िता की मां ने बताया कि वह सोमवार रात को घर में भोजन पका रही थी और उसकी चार साल की बेटी वहीं पर खेल रही थी।लोगों में गुस्सा इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला शनि घूमते हुए आया और बच्ची के साथ ख...