नई दिल्ली। रजनीश पांडेय, जुलाई 12 -- राजधानी दिल्ली के थाना कालकाजी इलाके में शुक्रवार देर रात दो लोगों ने कथित तौर पर उन्हें गोली मारे जाने का दावा किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में हुई एमएलसी में कहा गया है कि पीड़ितों के जख्म चोट और घाव हैं। इसके साथ ही पुलिस की शुरुआती जांच में भी अब तक घटनास्थल के आसपास किसी भी तरह की गोलीबारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि 11 जुलाई की रात 11:15 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉलर ने कहा कि उसे और उसके एक दोस्त को कालकाजी मेन मार्केट, टी पॉइंट जैन शिकंजी, देशबंधु कॉलेज के पास गोली लगी है। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले ज...