नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 19 और 20 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से दिल्ली के साथ ही NCR के इलाकों में दो दिन गरज चमक के साथ ही बारिश या बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो 18 फरवरी से मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगेगा। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। IMD ने 19 फरवरी को सुबह के वक्त धुंध छाने जबकि दोपहर को आसमान में आंशिक बादल छाने की संभावना जताई है। वहीं रात में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बहु...