नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जनवरी 27 -- राजधानी दिल्ली में 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए 27 और 28 जनवरी को रिहर्सल की जाएगी। इसके चलते विजय चौक के आसपास कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक को सामान्य यातायात के लिए बंद रखा जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए कई रास्तों में बदलाव करते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिहर्सल के दौरान रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से कृषि भवन तक, रायसीना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक तक, दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की तरफ और कर्तव्य पथ पर विजय चौक से सी हेक्सागन के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान वह रिंग रोड, रिज र...