नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद हल्की बूंदबांदी होने के आसार हैं। इस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। सोमवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रिकार्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही तेज धूप रही, इस कारण अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन बाद दिल्ली के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस वजह से गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है...