नई दिल्ली, जुलाई 21 -- दिल्ली और एनसीआर के लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते यानी 27 जुलाई तक दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में बदलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। साथ ही दो दिन झमाझम बारिश के भी आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। दिल्ली में रविवार को तेज धूप और उमस की वजह से लोग दिनभर परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में कल यानी मंगलवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने 22 जुलाई को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में ग...