नई दिल्ली, जुलाई 30 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में एकबार फिर बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में आज और कल यानी दो दिन झमाझम बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है। यही नहीं शाम या रात को गरज चमक के साथ छिटपुट स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान झंझावात और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कल यानी गुरुवार को भी कमोबेश...