नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। राजधानी में इस बार हल्का कोहरा और स्मॉग का सीजन पहले ही शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। हवा की गति बिलकुल धीमी पड़ने के चलते मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार 19 अक्तूबर से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा और स्मॉग खासतौर पर सुबह और शाम के समय छाया रह सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली। दिन चढ़ने के साथ ही धुंध साफ हो गई और धूप निकल आई। हालांकि, धूप में पहले जैसा तीखापन नहीं है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.2 डिग्री स...