नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अब दिल्ली पुलिस के 14 थानों और 12 पुलिस चौकियों की अपनी स्थायी इमारत बनने जा रही है। इन इमारतों के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो गई है और स्थान भी चिन्हित किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि अगले वर्ष तक कुछ इमारतें पूरी हो जाएंगी और संबंधित थाने व चौकियां नई इमारतों में संचालित होने लगेंगी। फिलहाल ये या तो अस्थायी ढांचे में, किराए पर ली गई इमारतों में, या अन्य थानों से संचालित हो रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की 26 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 653.46 करोड़ की मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में पुलिस थाने, पुलिस चौकियां, महिला छात्रावास और 180 स्टाफ क्वार्टर का निर्माण शामिल है। नई सुविधाओं का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को आधुनिक और सुसज्जित कार्यस्थल उपलब्ध कराना और लैंगिक-स...