अमित झा | दिल्ली, मई 21 -- दिल्ली में जाम खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 12 ऐसे कॉरिडोर की पहचान की है जहां छोटी-छोटी खामियों के चलते जाम लग रहा है। इनमें से तीन कॉरिडोर एनएचएआई के जबकि नौ कॉरिडोर पीडब्ल्यूडी के हैं। इन 12 कॉरिडोर पर पीडब्ल्यूडी के साथ सर्वे कर ट्रैफिक पुलिस ने खामियों की सूची तैयार की है। इन खामियों को दूर कर सभी 12 कॉरिडोर पर जाम खत्म करने की तैयारी की जा रही है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली में जाम खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी को मिलकर काम करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर करने का काम कर रही है। हाल में कमेटी की बैठक में बताया गया कि दिल्ली में 12 कॉरिडोर ऐ...