नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के 111 गांवों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके बाद कुल 241 गांव अब पीएनजी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री, सांसद व स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। इस मौके पर विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि यह केवल एक तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि स्वच्छ और उज्जवल भविष्य की नींव है। यह पहल न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती ऊर्जा से जोड़ती है, बल्कि इसे दिल्ली को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ राजधानी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा...