नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली सरकार ने शहर के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब दिल्ली में जिलों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है। तीन नए जिले बनाए गए हैं। पुरानी दिल्ली, सेंट्रल नॉर्थ और आउटर नॉर्थ। यह बदलाव जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। इसका सबसे ज्यादा असर रोजमर्रा की नागरिक सेवाओं पर पड़ेगा, जैसे प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, टैक्स, सड़क मरम्मत और नाले की सफाई।बदलाव का मुख्य उद्देश्य इस बदलाव का आधार 'को-टर्मिनस ज्यूरिस्डिक्शन' का सिद्धांत है। अब राजस्व जिलों की सीमाएं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जोन, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड और अन्य विभागों से पूरी तरह मिला दी गई हैं। पहले एक ही इलाका अलग-अलग प्रशासनिक इकाइयों में बंटा रहता था, जिससे शिकायतों का समाधान देरी से होता था। पूर्व चीफ सेक्रेटरी ओमेश सैगल कहते हैं, 'अब एक ही इलाका एक ह...