पीटीआई, सितम्बर 25 -- दिल्ली की सड़कों पर यात्रियों की आवाजाही, गाड़ियों की संख्या और मेट्रो-बसों जैसे सार्वजनिक वाहनों में सफर करने वालों से जुड़े नए और चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रति 1000 लोगों पर वाहनों की संख्या घट गई है। मेट्रो से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, तो वहीं बसों से सफर करने वाले लोगों में कमी आई है। खुशखबरी की बात यह है कि दिल्ली की सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। गाड़ियों की संख्या घटी, एक्सीडेंट में भी कमी आई सबसे पहले आपको गाड़ियों में हुई कमी के बारे में बताते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में प्रति 1 हजार व्यक्तियों पर वाहनों की संख्या 2015-16 में 530 थी। यह 2023-24 में घटकर 373 हो गई है। आबादी बढ़ने के साथ गाड़ियों की औसत संख्या ...