नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, भाजपा 70 में से 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त है। राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी होती दिख रही। हालांकि, अब भी कम से कम 11 ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी महज पांच हजार से कम के मार्जिन से आगे है। अब भी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है। इन सीटों पर कोई भी नतीजा आ सकता है। यानी कि बीजेपी भी जीत सकती है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी वापसी कर सकते हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, मुंडका सीट से बीजेपी के गजेंद्र महज 2332 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी इस सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग हुई ह...