नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बच्चों के लापता होने के मामले में दिल्ली के आंकड़े डरा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 साल में राष्ट्रीय राजधानी में 1.8 लाख से अधिक बच्चे लापता हुए हैं। इनमें से 50000 से अधिक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आंकड़े बताते हैं कि हर साल लड़कों की तुलना में ज्यादा लड़कियां लापता होती हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2015 से 2025 तक शहर भर में 1.84 लाख बच्चे लापता हुए। इनमें से 1.33 लाख का पता लगा लिया गया जबकि 50771 बच्चे अभी भी लापता हैं। आंकड़े बताते हैं कि हजारों लापता बच्चे अंततः मिल जाते हैं, लेकिन लगभग तीन में से एक मामला अनसुलझा रह जाता है। आंकड़े बताते हैं कि लापता बच्चों की सबसे ज्यादा संख्या 2019 में (18063 मामले), 2023 में (18197) और 2024 में (19047) रहा। सबसे कम संख्या 2020 में को...