नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- दिल्ली पुलिस ने 1.8 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन और पूरी की पूरी ATM चुराने के मामले में चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से इन दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इस साल फरवरी और मार्च महीने में इन वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि उसने फरमान और उसके करीबी सहयोगी आसिफ को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चलाए गए अभियान के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके कब्जे से चोरी की गई एटीएम मशीन, एक कार, एटीएम को छिपाने के लिए इस्तेमाल की गई काली पॉलीथीन शीट और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद कर लिए। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एटीएम चोरी की जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। इस संबंध में 27 म...