रजनीश कुमार पाण्डेय, नवम्बर 19 -- दिल्ली के शाहदरा जिला स्पेशल स्टाफ ने कृष्णा नगर इलाके में बीते दिनों हुई करीब 1.5 करोड़ की सेंधमारी में बुधवार को अंतर्राज्यीय 'ताला-चाबी' गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये कीमत के गहने (150 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी), एक कार और वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।दो अन्य गुर्गों की तलाश पुलिस को गिरोह के दो अन्य कुख्यात गुर्गों की तलाश है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक, 12 सितंबर को कृष्णा नगर थाने में शिकायतकर्ता मन्ना लाल सुराणा ने सेंधमारी की शिकायत दर्ज कराई थी। करीब 1.5 करोड़ के गहनों की चोरी उन्होंने बताया कि 11 सितंबर की रा...