नई दिल्ली, मार्च 5 -- दिल्ली पुलिस को हाल ही में उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली, जब उसने शाहदरा इलाके से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.10 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी स्मगलर से 461 ग्राम हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किया। इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद आसिफ चौधरी है, जो कि 33 साल का है और न्यू सीलमपुर इलाके का रहने वाला है। वह एक कार में सवार था और उसके पास से 9 मिलमीटर की पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 मार्च को पुलिस को आनंद विहार के एक होटल के पास हेरोइन के अवैध परिवहन के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना के मिलने के बाद एक टीम गठित की गई और होटल के पास जाल बिछाया गया, जहां एक सिल्वर रंग क...