नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिल्ली में मौसम इस हफ्ते यानी अगले 6 दिन तक सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में इस हफ्ते रुक-रुक कर फुहारें पड़ती रहेंगी। इस बीच एक दिन झमाझम बारिश का भी अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में रुक रुक कर पड़ने वाली फुहारों से अधिकतम तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस के नीचे या उसके आसपास बने रहने का अनुमान है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...