नई दिल्ली, जून 28 -- 1 जुलाई से दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए अपने सबसे बड़े अभियानों में से एक की शुरुआत करेगी। इसके तहत सड़कों पर पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 10 साल पुरानी डीजल कारों और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों पर बैन लगा दिया गया है। इस बीच कुछ कारों को छूट भी दी गई है। इसके अलावा जानिए प्रशासन ने इन कारों को पकड़ने के लिए क्या इंतजाम किए हैं।फिलहाल इन वाहनों को छूट दी गई है दिल्ली की परिवहन आयुक्त निहारिका राय ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर टीमें भेजी जाएंगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन पुराने वाहनों को ईंधन न मिले। लेकिन ये टीमें सीएनजी स्टेशनों पर नहीं भेजी जाएंगी, इसलिए सीएनजी वाहन मालिकों को फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस तरह अभी केवल डीजल और पेट्रोल की कारों को ही बैन किया गया है। फिलहाल 1...