नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में पानी की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने और पानी की चोरी को रोकने के लिए जीपीएस युक्त 1,111 टैंकर सड़क पर उतारे गए हैं। रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुराड़ी स्थिति डीडीए मैदान से हरी झंडी दिखाकर इनको रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिल्ली की जल आपूर्ति व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और जवाबदेह बनाना है। रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कदम विशेष रूप से उन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जहां पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं हो पाती है। दिल्ली में आधुनिक जीपीएस ट्रैकिंग से टैंकर माफिया पर सख्त लगाम लगेगी। इन टैंकरों की 24 घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी होगी। साथ ही, दिल्ली जल बोर्ड ऐप के माध्यम से नागरिक भी टैंकरों की ट्रैकिंग कर सकेंगे। लोग...