नई दिल्ली, जनवरी 29 -- आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को कैश और शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली। पुलिस ने बुधवार को शहर के कोपरनिकस मार्ग पर खड़े एक संदिग्ध वाहन से भारी मात्रा में नकदी, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद किए। सबसे खास बात यह है कि इस गाड़ी पर 'पंजाब सरकार' भी लिखा हुआ था। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब की नंबर प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। जिसकी तलाशी लेने पर यह सामान बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाने में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (खबर अपडेट हो रही है)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...