नई दिल्ली। पीटीआई, जनवरी 30 -- दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 'पंजाब सरकार' लिखी एक गाड़ी से भारी मात्रा में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे बरामद किए। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नई दिल्ली जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़ा। फ्लाइंग स्क्वायड आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली शराब, हथियार और नकदी से संबंधित सभी शिकायतों पर गौर करता है।हमारी नहीं है कार पंजाब सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। राज्य ने कहा कि वाहन की नंबर प्लेट जाली और फर्जी थी। इसे दूसरी कार से ट्रैक किया जा सकता है जो पंजाब सरकार की नहीं है। आप ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना एक 'सुनियोजित स्टंट' था, जिसे खराब तरीके से अंजाम द...